Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगैर इरादतन हत्या में दो भाइयों समेत तीन दोषी करार

गैर इरादतन हत्या में दो भाइयों समेत तीन दोषी करार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अपर जिला जज प्रथम विष्णु चंद्र वैश्य ने गैर इरादतन हत्या के मुकदमे में दो भाइयों समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया है। जमानत निरस्त कर तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया है। 15 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी।
कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव अमिलियाहार निवासी अहिवरन सिंह ने तीन बीघा खेत का इकरार नामा गोपनीय ढंग से रामकैलाश के नाम कर दिया था। इसकी जानकारी परिवार के लोगों को हो गई। परिजनों ने रुपये वापस कर इकरारनामे को निरस्त कराने का दबाव बनाया। यह बात अहिवरन ने रामकैलाश को बता दी। इससे वह रंजिश मानने लगे। 21 दिसंबर 2015 को शाम सात बजे भाई भइयालाल के घर के पास अहिवरन खड़े थे। तभी आरोपी लाठीडंडा व धारदार हथियार लेकर आए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर दी। इससे अहिवरन के गंभीर चोट आई। हमलावरों ने पकड़ कर उसको कालोनी में डाल लिया। कुछ देर बाद अहिवरन की मौत हो गई। हमलावर वहां से भाग गए। भाई बालिस्टर सिंह ने अमेलिया नगला निवासी रामकैलाश, उसके पुत्र नरेंद्र, रामनाथ, नरोत्तम व अरविंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करायाथा। विवेचक ने जांच के बाद नरोत्तम, उसके भाई अरविंद व रामकैलाश के पुत्र नरेंद्र के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था। मुकदमे की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकील व सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अनिल बाजपेई, दीपिका कटियार, तेज सिंह राजपूत ने दलीले पेश की। सुनवाई पूरी होने के बाद न्यायाधीश ने सगे भाई नरोत्तम, अरविंद व नरेंद्र को गैर इरादतन हत्या में दोषी करार दिया। तीनों की जमानते निरस्त कर दी और न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments