फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) विगत रात्रि रोडबेज बस को डम्पर नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे रोडबेज पेड़ से टकरा गयी | वहीं अनियंत्रित डम्पर नाले में घुस गया| दुर्घटना में लगभग रोडबेज में बैठी आधा दर्जन सबारियों व चालक-परिचालक के चोट आयीं | परिचालक अखिलेश सिंह ने थाने में डंपर के अज्ञात चालक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है|
शाहजहाँपुर डिपो की बस मथुरा से गौरीफंटा 50 सबारियों को लेकर जा रही थी| इटावा बरेली हाईवे पर रोहिला चौराहे पर जहानगंज मार्ग से तेज रफ्तार आ रहे डंपर ने रोहिला चौराहे पर बस के बीच में टक्कर मार दी| जिससे अनियंत्रित हुई बस रोहिला चौराहे से नवाबगंज रोड की तरफ पेड़ से टकरा गयी| डम्पर भी पास के ही नाले में घुस गया| डंपर चालक मौके से फरार हो गया| टक्कर होने से बस चालक गंगाराम निवासी जनपद फिरोजाबाद जसराना मटिहारी सराय व परिचालक अखिलेश सिंह निवासी सुल्तानपुर फरौंदी कला गोपालपुर सरायख्वाजा के सिर में मामूली घायल हुआ| वहीं बस में बैठी 6 सबारियां 35 वर्षीय निर्मला निवासी कैलाली नेपाल, 35 वर्षीय रविलाल, 57 वर्षीय इंद्रजीत धानी, 20 वर्षीय अश्वधामी उर्फ बॉम्बे बंबा, 50 वर्षीय नारद आदि घायल हो गये उन्हें सीएचसी में भेजा गया | अन्य सावरियो को बस बुलाकर बस से भेजा गया