Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबन्दर की हरकतों के कारण हुई भीषण दुर्घटना

बन्दर की हरकतों के कारण हुई भीषण दुर्घटना

फर्रुखाबाद: बन्दर के कारण ही हुई भीषण दुर्घटना में १ की मौत तथा ५ लोग घायल हुए हैं|

थाना राजेपुर के ग्राम उजरामऊ के निकट सड़क के बीच उद्दंड बन्दर बैठा था| उधर शाहजहांपुर की ओर से मारूती वैन जा रही थी फर्रुखाबाद की ओर से पूर्व सांसद की स्वीफ्ट कार भी काफी तेजी से जा रही थी| स्वीफ्ट  कार के चालक ने जब सड़क पर बन्दर को बैठा देखा तो उसे बचाने के प्रयास में उसकी कार सामने से आयी वैन में जा भिड़ी|

दुर्घटना के बाद भयभीत स्वीफ्ट कार के चालक आदि लोग कार को खड़ा कर खिसक गए| घायल छोटे मिस्त्री ने बताया कि सड़क पर बैठे बन्दर के कारण ही दुर्घटना हुई है| थाना राजेपुर पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया| एसओ एके पाण्डेय ने बताया कि घायल बन्दर सड़क पार कर रहा था| दुर्घटना में स्वीफ्ट सवारों के घायल होने का भी अंदेशा है| कार की चाबी लगी थी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments