बैक फुट पर आये विधायक क्षत्रियों के बयान पर माँगी माफी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) क्षत्रिय समाज पर दिये गये अपने विवादित बयान पर अमृतपुर विधायक बैकफुट पर आ गये है| उन्होंने इसके लिये मीडिया के सामने माफी भी मांगी है| लेकिन करणी सेना अभी विधायक की मांफी पर सहमत नही है|
दरअसल विधायक नें दिये गये बयान पर अपने आवास विकास स्थित आवास पर प्रेस वार्ता बुलायी और अपनी सफाई दी| जिसमे उन्होंने कहा कि मैंने सिंह और ठाकुर को लेकर ऐतिहासिक तथ्य रखे थे| उन्होंने किसी जाति विशेष के अपमान के इरादे से कुछ भी नही कहा| विधायक नें कहा कि हो सकता है कि अज्ञानता बस कुछ बोल गया हूँ तो वह माफी भी मांग रहे है|
उधर विधायक के बयान पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर विधायक की माफी से सहमत नही है| उन्होंने कहा कि विधायक नें खुले मंच से ठाकुर और सिंह पर सबाल खड़े किये| लिहाजा इस तरह से माफी मांग लेनें से करणी सेना मानने वाली नही है| उन्हें लिखित में माफी मांगनी होगी|
विधायक नें लिखित मांगी माफी
क्षत्रिय समाज के विरोध को देखते हुए बाद में विधायक नें लिखित पत्र जारी कर माफी मांग ली | उन्होंने थानाध्यक्ष कादरी गेट को माफीनामा भेजा है|