आग लगनें से गृहस्थी के साथ जेबर-नकदी भी स्वाहा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात लगी भीषण आग नें ग्रामीण की झोपड़ी को राख के ढेर में तब्दील कर दिया| आगमें गृहस्थी के सामान के साथ ही नकदी व जेबरात भी जलकर स्वाहा हो गये|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खिमसेपुर निवासी प्रवेश शाक्य खेती का कार्य करते हैं | बीती रात वह खेत की रखवाली करनें चले गये| उसकी पत्नी निशा बच्चों के साथ ही गाँव में भागवत सुनने चली गयी| घर पर केबल 80 वर्षीय माँ विद्यावती ही सो रहीं थी| रात्रि लगभग 11 बजे संदिग्ध हालत में आग लग गयी| जिससे झोपड़ी से आग की लपटें निकलनें लगीं | झोपड़ी से आग की लपटें निकलते देख ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लग गयी| ग्रामीणों नें पानी आदि से आग पर काबू पाया| कुछ देर बाद दमकल की गाड़ी भी मौके पर आ गयी| लेकिन तब तक आग बुझ गयी थी| प्रवेश नें बताया कि जरूरी अभिलेख , टीवी ,कूलर, कुर्सी मेज ,4 मोबाइल , बेड, 2 तख्त ,4 चारपाई ,रजाई गद्दे, सोने के टॉप्स , मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पाजेब , 2 टंकी गेहूं, लहसुन आदि सामान जल गया|