Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतीमारदार को पीटनें में चिकित्सक सहित तीन फंसे

तीमारदार को पीटनें में चिकित्सक सहित तीन फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मासूम बालक का इलाज करानें आये पिता के साथ अस्पताल के चिकित्सक सहित तीन लोगों नें मारपीट कर दी थी| जिसका वीडियो वायरल होनें पर जेएनआई में भी प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था | लिहाजा पुलिस नें मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी चिकित्सक और उसके दो अज्ञात साथियों के ऊपर एनसीआर पंजीकृत कर तफ्तीश शुरू कर दी|
दरअसल जनपद कन्नौज के छिबरामऊ ऊचा विरतिया निवासी मो० नवी पुत्र मति खां नें थाना कादरी गेट में एनसीआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि बीते 10 अप्रैल को उसने अपने पुत्र को कटियार हास्पिटल आवास विकास में भर्ती कराया था| इलाज के एक दिन भर्ती करनें के 20 हजार रूपये भी ले लिये लेकिन कोई फायदा नही हुआ| लिहाजा वह आवास विकास के दूसरे बाल रोग विशेषज्ञ के पास पुत्र को दिखानें आया| पीछे से कटियार अस्पताल के चिकित्सक अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आये और उसके साथ मारपीट कर अस्पताल द्वारा दी गयी जाँच रिपोर्ट आदि फाड़नें का प्रयास किया|
थानाध्यक्ष राजेश राय नें बताया कि एनसीआर दर्ज कर ली गयी है| जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments