Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाई को बचानें आयीं बहनों को किया लहुलुहान

भाई को बचानें आयीं बहनों को किया लहुलुहान

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बुधवार गाली देनें का विरोध करनें पर दंबग नें दारु के नशे में युवक की पिटाई कर दी| जब चीख पुकार सुनकर उसकी दो बहनें उसे बचानें आयीं तो दबंगों नें उनको भी मारपीट कर लहुलुहान कर दिया| पुलिस नें आरोपियों को हिरासत में लेकर घायल बहनों को उपचार के लिये सीएचसी भेजा|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अभयपुर नगरिया निवासी अनीश यादव पुत्र रमेश सिंह अपने घर के बाहरबैठे थी | अनीश नें बताया कि उसी समय गाँव के ही दुष्यंत पुत्र रूपलाल शराब के नशे में आया और गाली-गलौज करनें लगा| अनीश नें जब गाली-देनें से मना किया तो दुष्यंत ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी| आरोपी दुष्यंत और उसका भाई राजू अनीश को पीटनें लगे |चीख पुकार सुनकर अनीश की बहनें अर्चना और नीलम घर से बाहर आ गयीं| उन्होंने भाई को बचानें का प्रयास किया तो दबंगो नें उनकी भी पिटाई कर दी| आरोपी राजू नें लाठी से अर्चना और नीलम को लहुलुहान कर दिया| सूचना पर पंहुची पुलिस नें आरोपी भाईयों को हिरासत में ले लिया | पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है| में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments