Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क किनारे पड़ा मिला प्रधान का शव

सड़क किनारे पड़ा मिला प्रधान का शव

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीते मंगलवार को घर से तहसील जानें के लिये निकले प्रधान का शव बुधवार सुबह सड़क किनारे पड़ा मिलनें से सनसनी फैल गयी| पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर के थाना अल्लागंज बजीरपुर निवासी 48 वर्षीय हरीकृष्ण प्रधान थे| बीते मंगलवार को वह तहसील जलालाबाद जानें के लिये घर से निकले थे| बुधवार सुबह थाना अमृपुर के जनपद की सीमा से सटे गुजरपुर पमारान के निकट प्रधान का शव पड़ा ग्रामीणों नें देखा| जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गयी| सूचना मिलने पर कार्यवाहक थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह यादव फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने तफ्तीश की| मृतक प्रधान की पत्नी कल्पना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| कल्पना नें बताया कि पति हरीकृष्ण तहसील जलालाबाद जानें के लिये बाइक से निकले थे, लेकिन वह देर रात तक घर नही पंहुचे| सुबह की मौत की सूचना मिली| चौकी इंचार्ज अमित शर्मा ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments