हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिरनें से गेंहू की फसल स्वाहा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) खेत के ऊपर से निकले 11 हजार केवी के झूलते तार तेज हवा चलने से आपस में लड़ गए। इससे निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। लपटे देखकर गांव के लोग दौड़कर खेत पर पहुंचे और पानी व मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाया। तब तक दो बीघा खेत की फसल जलकर राख हो चुकी थी।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के गांव असगरपुर निवासी बेचेलाल पाल का सईयापुर क्षेत्र में दो बीघा खेत है। इसमें उसने गेहूं की फसल की थी। खेत के ऊपर से 11 हजर केवी की लाइन निकली है। इनके तार ढीले होने से झूल रहे हैं। मंगलवार को तेज हवा चलने से तारों के आपस में टकराने से निकली चिंगारी गेहूं पर गिरी। इससे गेहूं की फसल में आग लग गई। लपटे देखकर पास के खेत में गेहूं काट रहे किसान भयभीत हो गए और शोर मचाने लगे। आग लगने की जानकारी पर गांव के लोग दौड़कर खेत पर पहुंचे और पंपसेट चलाकर पानी डालने लगे। आग पड़ोसी के खेत तक पहुंचने से रोकने के लिए ग्रामीण ने ट्रैक्टर से पड़ोसी के खेत को जोत दिया और बीच में दूसरे पंपसेट से पानी भर दिया। ग्रामीणों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक बेचेलाल के दो बीघा खेत की फसल आग की चपेट में आने से जल चुकी थी। बेचेलाल ने बताया कि करीब आठ क्वुंटल गेहूं का नुकसान हो गया है।