Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedEX MP के वाहन की टक्कर से मिल मालिक की मौत 5...

EX MP के वाहन की टक्कर से मिल मालिक की मौत 5 घायल

फर्रुखाबाद: पूर्व सांसद की वाहन की टक्कर लगने से मारूती वैन चालक मालिक की मौत हो गई तथा ५ लोग घायल हो गए| घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

लोहिया अस्पताल में उपचार के दौरान अपरान्ह २ बजे पड़ोसी जिला शाहजहांपुर के मोहल्ला ब्रम्ह्नान थाना अल्लागंज निवासी ४० वर्षीय रवी पाण्डेय उर्फ़ गुड्डू की मौत हो गई| रवि के साथ ही दुर्घटना में घायल उनके ही मोहल्ले के शमीम उर्फ़ छोटे मिस्त्री, इसरार के १६ वर्षीय पुत्र आजाद, कन्नौज थाना तालग्राम के मायापुर्वा निवासी जयचंद्र के २१ वर्षीय पुत्र ओमवीर, हरदोई थाना पचदेवरा के ग्राम बड़े गाँव निवासी बटेश्वर सिंह की पुत्री श्रीमती सरोज व युवा पुत्र दीपू को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया|

रवि अपनी मारूती वैन डीएल ७ सीडी/ ४०८५ को लेकर फर्रुखाबाद जा रहे थे| उन्होंने अन्य यात्रियों को भाड़े पर बिठा लिया| वैन दोपहर के समय थाना राजेपुर के ग्राम उज्रामू के निकट से गुजर रही थी| उसी समय सामने तेजी से आ रही स्वीफ्ट कार नंबर यूपी ३० पी/ ४३५३ जोरदार सीधी टक्कर लगने से सभी मारूती सवार घायल हो गए|

सिर में गंभीर चोट लगने से गुड्डू की मौत हो गई| इस बात की जानकारी होते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे| बताया गया कि धान एवं चाकी मालिक गुड्डू के २ पुत्र व पुत्रियाँ हैं| वाहन मिस्त्री छोटे सामान खरीदने जा रहे थे| जबकि सरोज अपने भाई के साथ दवा लेने आवास विकास कालोनी जा रहे थी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments