भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी पर मंथन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को आगामी भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर ब्राह्मण समाज जनसेवा समिति के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया| जिसमें जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर मंथन किया गया|
फतेहगढ़ के बेबर रोड़ स्थित एक गेस्ट हाउस में संगठन की बैठक का आयोजन किया गया| बैठक में भगवान परशुराम के जन्मोत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी वरिष्ठ ब्राह्मणजनों ने अपने विचार व्यक्त किये। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर वार्तालाप की गई। बैठक में आगामी 23 अप्रैल को समय प्रातः 9 बजे होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव में हवन पूजन व भगवान परशुराम की प्रतिमा पर अभिषेक कराने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जवाहर मिश्रा द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन रामजी वाजपेयी एडवोकेट द्वारा किया गया। प्रमुख वक्ता प्रमोद गोस्वामी (पूर्व स्टेट हेड पीटीआई),संगठन के अध्यक्ष नारायण दत्त द्विवेदी, गोविन्द मिश्रा, अनुराग पाण्डे, जुगुल किशोर मिश्रा, आचार्य प्रदीप नारायण, स्वदेश दुबे, अखिलेश कुमार शुक्ला आदि रहे|