विकास भवन के कार्यालयों में गंदगी देख सीडीओ खफा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मुख्य विकास अधिकारी को विकास भवन में स्थित कार्यालयों के निरीक्षण में कहीं पानी फैला मिला तो कहीं दीवारें पीकदान बनी नजर आई। यह देखकर सीडीओ ने नाराजगी जताई। उन्होंने सफाई कराने के निर्देश दिए। कार्यालय में फाइले व्यवस्थित रखी नहीं मिली। विभागाध्यक्ष को नंबरिंग से फाइलों को रखवाने के निर्देश दिए।
सीडीओ अरविंद कुमार मिश्र ने बुधवार को कार्यालयों का निरीक्षण किया। जिला विकास अधिकारी कार्यालय में प्रभारी प्रशासनिक अधिकारी बीके सक्सेना से उनके कार्य की जानकारी ली और कार्मिकों के डाटा फीडिंग कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए। शिकायत पटल देख रहे राकेश कुमार से सात दिन में डिफाल्टर होने वाली शिकायतों की जानकारी ली और शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने की बात कहीं। मंजू सक्सेना, दीपिका त्रिपाठी से उनके कार्यो की जानकारी ली। उनको कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित नहीं मिला। लघु सिंचाई कार्यालय में निरीक्षण के समय बताया गया कि सहायक अभियंता कानपुर में बैठते हैं। कार्यालय में गंदगी का अंबार मिलने पर कर्मचारियों को सफाई कराने और फाइलों को ठीक से रखने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू कार्यालय में मिली। इनके भी कार्यालय में सफाई बदहाल मिली। सीडीओ ने साफ सफाई कराने के लिए और फाइलों को ठीक से रखने को कहा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में पानी फैला मिला और वहीं दीवार के पास थूका गया था। यह देखकर सीडीओ ने अधिकारी और कर्मचारी से नाराजगी जताई। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी की नेम प्लेट लटकी मिली। स्वच्छ भारत मिशन कक्ष भी व्यवस्थित नहीं मिला। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि सभी कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका एवं पत्रावलियां व्यवस्थित रखी जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय में सभी लोग मौजूद मिले। सीडीओ ने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि कक्ष के बाहर साफ सफाई दुरुस्त रखी जाए। पत्रावलियों को ठीक से नंबरिंग कर रखे। टेबलों पर जो गंदे कपड़े पड़े हैं, उनको हटा कर दूसरे डलवाए जाए। गंदगी मिलने व पत्रावलियां व्यवस्थित न रखी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।