महावीर स्वामी की निकाली गई शोभायात्रा, हुई पुष्प वर्षा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को महावीर स्वामी की शोभायात्रा शहर में धूमधाम से निकाली गई। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जयकारे लीगाए गए। जैन बाग में यात्रा के पहुंचने पर वहां विश्राम कराया गया। इसके बाद यात्रा शाम को फिर प्रारंभ हुई और जैन मंदिर पर जाकर समाप्त हुई। वहां आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
शहर के मोहल्ला सधवाड़ा में स्थित जैन मंदिर में मंगलवार को जैन समुदाय के लोगों ने भगवान महावीर स्वामी का सुबह पूजन किया। इसमें विश्व शांति के लिए शांति धारा की कामना की गई। इसके बाद महावीर स्वामी की शोभा यात्रा मंदिर से शुरू हुई। वह सुतहट्टी, घूमना, लाल गेट होकर लल्ला हकीम की जैन वाटिका (जैन बाग) पहुंची। जैन वाटिका में पूजन किया गया। यहां मेला भी लगाया गया। वहां तीन घंटे तक विश्राम किया गया। शाम को फिर से महावीर स्वामी की शोभायात्रा जैन वाटिका से शुरू होकर बैंड बाजा के साथ लाल गेट घुमना,चौक, लोहाई रोड,नाला मच्छरत्ता,साहब गंज चौराहा होकर सधवाड़ा स्थित जैन मंदिर पहुंची। मंदिर में जैन समुदाय के लोगो ने सामुहिक आरती की। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रही। शोभायात्रा के दौरान महिलाओं ने डांडियां भी खेला। इस मौके पर ऋषभ शरण जैन, प्रमोद जैन, दीपक जैन, राहुल जैन, विक्रांत जैन, संजय जैन, मयंक जैन, प्रवीन जैन, गुंजा जैन, चित्रा जैन, नेहा जैन, अंजू जैन, स्वीटी जैन, ममता जैन, व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी, पप्पन मिया वारसी, ज्ञानी गुरुवचन सिंह, मुकेश गुप्ता, सुधांशू दत्त द्विवेदी सहित जैन समुदाय के लोग मौजूद रहे।