फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) अतिक्रमण के बढ़ रहे मकडजाल को कम करनें के लिये फिर से अतिक्रमण का अभियान शुरू किया गया | जिससे सड़क पर सामान लगाकर फुटपाथ कब्जा करनें वालों में भगदड़ मच गयी|
रविवार को नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी डॉ० कल्पना वाजपेयी के साथ थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौबे संकिसा मार्ग पर पंहुचे| जहाँ उन्होंने संकिसा रोड पर दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा की नाले के बाहर किसी भी दुकानदार की दुकान नहीं लगेगी अन्यथा कोई भी दुकानदार दुकान नाले के बाहर लगाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही उसका चालान किया जाएगा| ईओ नें ठेली व पटरी दुकानदारों को हिदायत देकर कहा कि रोड से 8 फुट पीछे दुकान लगायें, पॉलिथीन से बने उत्पादों ककी बिक्री ना करें| पुलिस नें भी सभी को हिदायत दी की यदि सड़क पर सामान रखा तो सामान जब्त कर लिया जायेगा|