Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबंद मकान से निकले तान्या की फ्राक के टुकड़े और खून से...

बंद मकान से निकले तान्या की फ्राक के टुकड़े और खून से सनी बनियान

फर्रुखाबाद: राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष यास्मीन अबरार की ओर से नियुक्त ग्यारह सदस्यी टीम को पुलिस के साथ अभियुक्त मानिकचन्द्र के पड़ोसी चीनी के घर में जांच के दौरान जेन्ट्स  बनियान में खून के धब्बे एवं फरक की लेस के टुकडे़ मिले जिसे पुलिस ने सील कर अपने कब्जे में ले लिया।

कायमगंज क्षेत्र के गांव बखतेरापुर में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष यास्मीन अवरार ने अपने ग्यारह सदस्यी टीम में दीप्ती सिंह, विजय कटियार, आफताब हुसैन, राकेश गंगवार, मनोज कुमार, ग्राम प्रधान अजय गंगवार, योगेन्द्र गंगवार, बीएन गंगवार आदि को भेजा। टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक बीके मिश्र ने पुलिस कर्मियो के साथ अभियुक्त मानिकचन्द्र के पड़ोसी अखिलेश उर्फ ‘चीनी’ के मकान पर पहुंचे जहां मकान का ताला खुलबाकर अन्दर दाखिल हुए। टीम ने पूरे कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया टीम के सदस्यों को एक जगह रजाई व जेन्ट जेन्ट्स बनियान मिली, जिसमें खून के धब्बे थे। एक स्टील के थाली में खून के निशान मिले। वहीं तान्या की फ्राक/चुनरी की लेस के टुकड़े भी मिले। जिसे तान्या की मां व बाबा ने पहचान लिया। सभी चीजों को उठाकर प्रभारी निरीक्षक ने टीम के सामने सभी चीजों को सील कराकर अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद टीम वापस चली गयी। अभी यह साफ़ नहीं है कि यह सब सामान जाँच का हिस्सा बन भी सकेगा या नहीं|

टीम के साथ गयीं

युवक कांग्रेस नेता सुश्री दीप्ती सिंह ने बताया कि घर के अंदर साफ़ लग रहा था कि जैसे जल्द बाजी में मकान के फर्श पर लिपाई की गयी हो| उन्हीं के मोबाइल से खींचे हुए मौके के कुछ फोटो यहाँ पेश हैं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments