अधिवक्ता पर जानलेवा फायरिंग में बसपा नेता अनुपम दुबे के 8 करीबियों पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सड़क से गुजर रहे अधिवक्ता पर जान लेवा फायरिंग करनें में बसपा नेता अनुपम दुबे के आठ कथित करीबियों पर एफआईआर पंजीकृत की गयी है| पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है| कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी अधिवक्ता नरेंद्र किशोर पाल नें दर्ज करायी गी एफआईआर में आरोप लगाया है कि वह बीती 27 मार्च की शाम लगभग 7:30 बजे अपने मित्र दीपक वाजपेयी के साथ फतेहगढ़ कोतवाली रोड़ पर स्थित डॉ० विशाल अग्रवाल के हास्पिटल के सामने से गुजर रहा था| उसी दौरान वहां पहले से ही मौजूद शक्ति सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी हाथी खाना (तलैया लेंन) फतेहगढ़, अकरम फारुखी उर्फ चुनमुन पुत्र गुलाम मोहम्मद व रजी निवासी शीशमबाग फतेहगढ़ अपने चार-पांच साथियों समेत खड़े थे|
वह देखते ही गाली-गलौज कर मारपीट करनें लगे| नरेंद्र किशोर नें एफआईआर में कहा कि आरोप मारपीट के दौरान कह रहे थे कि वह डॉ० अनुपम दुबे के आदमी है | अनुपम दुबे कभी तो बाहर आयेंगे| जब नरेंद्र के साथी दीपक वाजपेयी उन्हें बचानें लगे तो अकरम उर्फ चुनमुन नें जान नें मारनें की नियत से फायर कर दिया| लेकिन फायर मिस हो गया| जिससे जान बच सकी|
मारपीट के दौरान अधिवक्ता नरेंद्र किशोर की सोनें की चेन भी गिर पड़ी| पुलिस नें तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 307, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की है| जाँच दारोगा उदय सिंह को दी गयी है|