Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedपोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवालिया निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवालिया निशान

फर्रुखाबाद: महिला आयोग की अध्यक्ष यासमीन अबरार ने तान्या के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी नहीं कराये जाने पर भी पर भी सवाल उठाये। उनहोंने कहा कि पुलिस ने तान्या के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की घटना को इस लायक भी नहीं समझा कि उसके पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी जाती। पूछने पर एसपी ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत और दहेज हत्या के मामलों में ही पोस्टमार्टम में वीडियोग्राफी करायी जाती है। सीएमओ डॉ. पीके पोरवाल ने बताया कि पोस्टमार्टम में वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था पुलिस करती है। तान्या के मामले में यदि वीडियोग्राफी कराने के निर्देश होते तो वह वीडियो कैमरा लगवा देते।

महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार को पीड़ित के परिवार को सहायता देना चाहिए। तान्या के परिवार को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी भी प्रदेश सरकार की है। उसकी दो छोटी बहनों की पढ़ाई की भी व्यवस्था होनी है। अपर जिलाधिकारी सुशीलचंद्र श्रीवास्तव, एसडीएम कायमगंज हरीशंकर, सीओ मोहम्मदाबाद विनोदकुमार, सीओ सिटी डीके सिसौदिया, समाजकल्याण अधिकारी आरवी मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा आदि बैठक में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments