Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन की तत्काल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार

ट्रेन की तत्काल टिकट के साथ दलाल गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा तत्काल रेलवे टिकट के दलाल को गिरफ्तार किया है| उसके पास से तत्काल रेलवे टिकट भी बरामद हुआ है|
आरपीएफ फर्रुखाबाद के प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, फतेहगढ़ के उप निरीक्षक प्रवीण कुमार नें थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला शेखइनायत अली निवासी मोहम्मद सारिफ पुत्र मोहम्मद सफीक को गिरफ्तार किया| आरोप है कि गिरफ्तार किया गया आरोपी के पास से रेलवे आरक्षित टिकटो की अवैध रूप से खरीद-फरोख्त करते था|उसके पास से 1 तत्काल टिकट कीमत 3,560 रुपये खलीलाबाद से मुंबई ट्रेन 20104 तथा 2 भरे हुए फॉर्म बरामद हुए| आरोपी पिछले 3 दिनों से तत्काल टिकट बनवाकर यात्रियों को ज्यादा दामो पर बेच रहा था| जिनके आरक्षण फॉर्म भी जप्त किये गये|
मामले की जाँच प्रभारी निरीक्षक फर्रुखाबाद वीरेंद्र कुमार के द्वारा की जायेगी |


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments