Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर में घुसकर युवती से दुष्कर्म के प्रयास में होगी एफआईआर

घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म के प्रयास में होगी एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) छेड़छाड़ का विरोध करनें में युवती को निर्वस्त्र का उसका दुष्कर्म करनें का प्रयास किया गया| मामले में न्यायालय नें सुनवाई के बाद आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत करनें के आदेश दिये है| पैरवी अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें की|
थाना कमालगंज को एफआई दर्ज करानें वाली एफआईआर में पीड़िता नें कहा कि वह अपनी मौसी के घर आयी थी| बीते 31 जनवरी 2023 को आरोपी सोनू व मुकेश नें अकेला देखकर छेड़छाड शुरू कर दी| जिसकी शिकायत मौसी-मौसा से की तो आरोपी आग-बबूला हो गये| उन्होंने देख लेनें की धमकी दी| 1 फरवरी को शाम को लगभग 5:30 बजे सोनू व बाबा, मुकेश,सलोनी, कुलदीप व पूनम के साथ ही दो अज्ञात महिला व पुरुष एक राय होकर आये| उस समय पीड़िता का कहना है कि वह दरवाजे पर खड़ी थी| आरोपियों के पास तमंचे भी थे | सभी लोग गाली गलौज करते हुए हमलावर हो गये। पीड़िता का आरोप है कि डर की वजह से घर के अन्दर भागी पीछा करते हुए सभी लोग घर के अन्दर घुस आये। सलोनी और पूनम ने पीड़ित के बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और सलोनी ने मुकेश से कहा कि आज इसकी इज्जत खराब कर दो इतना कहते ही सोनू, बाबा, मुकेश और कुलदीप ने उसके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया और पीड़िता के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने लगे इसी दौरान सलोनी ने जान से मारने की नीयत से पीड़िता का गला दबा दिया। जिससे पीड़िता का दम घुटने लगा। सलोनी और पूनम ने पीड़िता का मोबाइल तोड़ दिया। मुकेश, सोनू, बाबा और कुलदीप ने हाथो मे लिये नाजायज तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गयी। आस पास के लोग अपनी खिड़की दरवाजे बंद कर घरो में दुबक गये। पूरे मोहल्ले में भय और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। घर में मौजूद लोग बचाने आये तो उसनके साथ भी मारपीट कर दी। आरोपियों नें लोगो को धमकी दी कि हम लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही की तो तुझे व तेरे रिश्तेदारो को जान से मार देगे। घटना की तहरीर थाने पर दी परन्तु उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गयी। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुयी| बुधवार को आरोपियों के खिलाफ न्यायालय नें थानाध्यक्ष कमालगंज को मुकदमा दर्ज करनें के आदेश दिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments