बिना अनुमति लाउड स्पीकर बजाया तो पुलिस बजायेगी बैंड

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति कमेटी की बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई| जिसमे साफ सफाई के साथ ही पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था दुरस्त रखनें के निर्देश दिये गये |
पीस कमेटी की समीक्षा बैठक में आगामी त्योहारों अच्छी बिजली, पानी आपूर्ति कराने की मांग की। मंदिरों के आस पास पुलिस चौकसी बढ़ाने के साथ साथ मंदिरो के आस पास लग रहे जाम से निजात दिलाने की मांग की। रोड अनावश्यक रूप से गाड़ी खड़ी करने वालों पर चालान की कार्यवाही की जाए। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं दी। आपराधिक लोगों के ऊपर मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। धार्मिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के निर्देश दिए। कोई भी नई परम्परा शुरू नहीं की जाएगी। लाउड स्पीकर परमिशन से लगाए और मानक के अनुसार ही बजाये। किसी धर्म के ऊपर सोशल साइट्स व जगहों पर अनावश्यक टीका टिप्पणी ना की जाये अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। त्योहारों पर सभी गतविधि परमिशन लेकर ही करे, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे। आगामी त्योहारों को खुशी से मनाए और गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखे। त्योहारों पर विद्युत,पानी, सफाई की अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। धर्म गुरुओं से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। आगामी त्योहारों पर किसी प्रकार समस्या नहीं होगी।
1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग अभियान
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में संपन्न हुई| जिसमे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान में सभी विभाग सक्रिय भागीदारी निभायें| अभियान 1 अप्रैल से 30अप्रैल तक चलेगा| पंचायती राज विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई, झाड़ियों की कटाई, नाली की सफाई, चूना डलवाना, जल भराव निस्तारण आदि कार्य कराया जाना है। अभियान चलाकर कर ग्रामीण नगरीय क्षेत्रों में बेहतर साफ सफाई कराने के निर्देश दिये।