Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) सुने पड़े घर के ताले तोड़कर चोरों नें नकदी व जेबरात साफ कर दिये| चोर साथ में एक बक्सा भी ले गए हैं। पुलिस ने घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
थाना क्षेत्र के मोहल्ला ताडवाली हवेली निवासी जयशरन गांव अल्मापुर के मूल निवासी है। वह दो दिन पहले घर में ताला डाल कर परिवार समेत गांव अल्मापुर गए थे। मंगलवार की रात चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए। कमरों में पड़े ताले तोड़कर उसमें रखी अलमारी और बक्सों के ताले तोड़ दिए। उसमें रखी नगदी व जेवर चोरी कर ले गए। चोर एक बक्सा भी अपने साथ उठा ले गए। बुधवार सुबह पड़ोस में रहने वाले भाई रामबाबू घर से बाहर निकले तो भाई जयशरन के मकान के गेट का ताला टूटा देखकर फोन पर उनको जानकारी दी। जय शरन परिवार समेत गांव से घर लौट कर आए। उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। जयशरन ने बताया कि चोर उसके घर से तीन हजार रुपये नगद, एक मांग बेंदा, एक चेन, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी झाले, दो सोने की अंगूठी ले गए हैं। जेवर करीब दो लाख रुपये का था। इसके अलावा चोर घर में रखा एक बक्सा भी उठा ले गए हैं। उसमें भी सामान व कुछ जेवर रखा था। पत्नी कमलादेवी ने बताया कि चोर उसके सभी जेवर चोरी कर ले गए हैं। कस्बा प्रभारी दरोगा राजेश गौतम ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच पड़ताल की गई थी। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का गश्त नहीं रोक पा रहा चोरी
शमसाबाद: पुलिस का गश्त चोरों को चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं रोक पा रहा है। थाना क्षेत्र में चार दिन में मंगलवार की रात दूसरी चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया है। शनिवार रात में भी एक ग्रामीण के घर में छत के सहारे घर में घुसे चोर जेवर व नगदी चोरी कर ले गए थे। वह भी चोरी करीब दो लाख रुपये की हुई थी। उसका अभी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई, तब तक चोरों ने एक और चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के गश्त पर सवाल खड़ा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments