Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअबैध टिकट एजेंट आरपीएफ नें दबोचा

अबैध टिकट एजेंट आरपीएफ नें दबोचा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अबैध टिकट एजेंट को गिरफ्तार किया गया है| उसका चालान भी कर दिया गया|
आरपीएफ इंस्पेक्टर फर्रुखाबाद वीरेंद्र कुमार के साथ ही उप निरीक्षक फतेहगढ़ प्रवीण कुमार व सहायक उपनिरीक्षक रमेश कुमार द्वारा शहर के ग्राटगंज स्थित ‘रिफा जनसेवा केंद्र’ पर दबिश देकर केंद्र संचालक मो० शोएब खान पुत्र महबूब खान दबोच लिया| आरोपी के पास 9 व्यक्तिगत यूजर आईडी का उपयोग कर कुल 133 टिकटों कीमत एक लाख पचपन हजार दो सौ इक्यानवे रुपया दस पैसा, जिनमे 10 ई-टिकट (09 सामान्य व 01 तत्काल) कीमत 9066.60, जिन पर यात्रा किया जाना शेष है व 123 ई-टिकट (75 सामान्य व 48 तत्काल) कीमत 106224.50/- रूपया जिनपर यात्रा की जा चुकी थी |


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments