Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो दुकानों में नकब लगाकर चोरी

दो दुकानों में नकब लगाकर चोरी

फर्रूखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात चोरों ने दो दुकानों में नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया| सुबह जानकारी होनें पर पुलिस नें मामले में तफ्तीश की|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्योता बाजार में दुष्यंत राठौर की राठौर जनसेवा केंद्र की दुकान है| जिसमे वह कॉपी, किताब ,मोबाइल आदि का कार्य भी करते है| सोमवार को शाम दुष्यंत दुकान बंद कर घर चले गये थे| चोरों नें रात को दुकान में पीछे से नकब लगाकर भीतर घुस गये| दुकान में रखे लगभग 38 हजार नकद, 28 फोन व एक कैमरा चोर चुरा ले गये| दुष्यंत के अनुसार लगभग डेढ़ लाख का माल चोरी हुआ है| दुष्यंत के पड़ोस में ही राहुल सक्सेना की ठंडा व चाऊमीन की दुकान है| चोरों ने उनकी दुकान में भी नकब लगा दिया| राहुल की दुकान से 30 हजार की नकदी, आदि चोरी कर ले गये| सुबह पड़ोसी शिवाशुं नें दुकान में नकब देखा तो इसकी सूचना दी| सूचना पर व्यापारी राहुल सक्सेना व दुष्यंत राठौर भी मौके पर आ गये| सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पंहुची और पड़ताल की|


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments