Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनव निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट तलब

नव निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों की रिपोर्ट तलब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जिला पोषण समिति कन्वर्जेंस एक्शन प्लान क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई|
जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद द्वारा बताया गया कि कार्यदाई संस्था आरइ डी द्वारा आंगनबाड़ी निर्माण कार्य में शिथिलता बरती जा रही है। जिससे डीएम नें संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी खंड विकास अधिकारी समीक्षा कर नव निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्रों की स्पष्ट रिपोर्ट दे कि किस स्तर तक निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और कब तक कार्य पूर्ण हो जायेगा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि आधार वेरिफिकेशन में जनपद प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। सभी सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि पोषण ट्रैकर एप की समस्त गतिविधियों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री के माध्यम से शत-प्रतिशत फीडिंग कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल ले जायेगी। पोषण ट्रैकर एप पर नए लाभार्थियों की फीडिंग कराने के भी निर्देश दिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments