Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशॉर्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी का सामान व बाइक राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, गृहस्थी का सामान व बाइक राख

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) मजदूर के घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी| जिससे गृहस्थी का सामान और बाइक जलकर राख हो गयी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नदसा निवासी भूदेव राजस्थान में मजदूरी करता है| घर पर उसकी पत्नी निशा रहती है| बीते लगभग 20 दिन पूर्व निशा शहर कोतवाली के ग्राम पपियापुर अपने मायके आ गयी थी| सोमवार दोपहर उसके बंद कमरें में शार्ट सर्किट होनें आग लग गयी| आग की चपेट में कमरें में खड़ी बाइक के साथ ही अलमारी में रखे एक हजार रूपये , बेड, गैस चूल्हा आदि गृहस्थी का सामान जल कर नष्ट हो गया| पड़ोस में रह रहे भूदेव के भाई जयचंद नें जब खिड़की से धुँआ निकलता देखा तो शोर मचाया और ग्रामीणों की मदद से कमरें का ताला तोड़कर पानी व बालू डालकर आग पर काबू पाया| गलीमत रही की सिलेंडर का पाइप जला लेकिन रेगुलेटर बंद होनें से सिलेंडर में आग नही लगी|


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments