Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रक से कुचलकर पल्सर सबार ट्रेक्टर चालक की मौत

ट्रक से कुचलकर पल्सर सबार ट्रेक्टर चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार शाम पल्सर सबार ट्रेक्टर चालक को ट्रक नें कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस नें उसके शव को लोहिया अस्पताल के शव गृह में रखा दिया|
शहर कोतवाली क्षेत्र के सेन्ट्रल जेल चौराहे के निकट मंडी रोड़ पर कटियार कोल्ड के सामने आलू मंडी की तरफ से आ रहे ट्रक नें पल्सर ट्रेक्टर चालक26 वर्षीय रामबरन जाटब को कुचल दिया| जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर अपराध फर्रुखाबाद एके सिंह , कोतवाल फतेहगढ़ सचिन कुमार सिंह मौके पर आ गये| लेकिन मौके पर उसकी शिनाख्त नही हो सकी थी| जिसके बाद पुलिस नें शव को लोहिया अस्पताल भेज दिया| जानकारी मिलने पर कोतवाली फतेहगढ़ के जिला जेल के निकट नौखंडा निवासी हाकिम सिंह, भाई रामवीर अस्पताल पंहुचे और उसकी शिनाख्त रामबरन के रूप में की| परिजनों नें बताया की मृतक सुबह एक दोस्त के साथ घर से निकला था| बाइक किसी है यह जानकारी नही दे सके| मृतक पांच भा ई दो बहनें था| मृतक की पत्नी सबिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments