Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछाबनी के ईओ ने हिस्ट्रीशीटर पर कराया मुकदमा

छाबनी के ईओ ने हिस्ट्रीशीटर पर कराया मुकदमा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ छाबनी परिषद के अधिशाषी अधिकारी नें हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
छाबनी परीषद फतेहगढ़ के अधिशाषी अधिकारी सुधीर कुमार नें कोतवाली फतेहगढ़ में मुकदमा पंजीकृत कराया| जिसमे कहा कि आरोपी सुधीर कुमार दीवार पुत्र लाला राम निवासी सिविल लाइन मडैया फतेहगढ़ द्वारा 100 रूपये का विक्रय अनुबंध पत्र छाबनी परिषद में प्रस्तुत किया| जो कि दाखिल खारिज प्रक्रिया के लिये शून्य दस्ताबेज है| इसके बाद भी आरोपी हिस्ट्रीशीटर अनुचित दबाब बनाकर बिना किसी उचित विधिक दस्ताबेज दाखिल किये मानसिक उत्पीड़न कर रहा है| सीओ के आख्या के आधार पर आरोपी हिस्ट्रीशीट है| पुलिस नें मामले में आरोपी सुधीर कुमार दिवाकर के खिलाफ 117, 332 व 353 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया| जाँच दारोगा हेमंत कुमार को दी गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments