Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदो विद्यालयों के ताले तोड़कर सामान चोरी, मुकदमा दर्ज

दो विद्यालयों के ताले तोड़कर सामान चोरी, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) बीती रात चोरों नें दो सरकारी विद्यालयों के ताले तोड़कर जरूरी सामान साफ कर दिया| ग्रामीणों नें चोरों को पकड़ लिया और पुलिस के हबाले कर दिया | मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस तफ्तीश रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम तौफीक की मढैया के प्राथमिक विद्यालय का चोरों ने बीती रात 11:30 बजे ताला तोड़कर रसोई से गैस सिलेंडर एक पैकेट चावल बिजली का पंखा अन्य सामान चुरा लिया| खटपट की आवाज सुनकर ग्रामीण जागे तो बुलेरों सबार चोरों को पकड़ लिया और थाना पुलिस के दारोगा अमित शर्मा के सुपुर्द कर दिया| अमृतपुर थानें में चोरीमामले में मुकदमा दर्ज किया गया| राजेपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचूपुर जटपुरा में भी चोरी की गयी| जहाँ से भगोना गैस सिलेंडर चोरी किया| पुलिस नें तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया| थानाध्यक्ष ने बताया की जाँच की जा रही है| मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

अमृतपुर थाना क्षेत्र के गांव मड़ैया तौफीक प्राथमिक विद्यालय में चोरों ने रात 11:30 बजे स्कूल का ताला तोड़कर रसोई से गैस सिलेंडर एक पैकेट चावल बिजली का पंखा अन्य सामान चुरा लिया स्कूल के पास में लगा कारखाना उस पर एक व्यक्ति सो रहा था उसके द्वारा खटपट की आवाज सुनाई पड़ी तो ग्रामीणों को सूचना दी ग्रामीण एकत्र हो गए बिलोरो सवार चोरों को पकड़ लिया और थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी पुलिस 1 घंटे के बाद पहुंची और चोरों को पुलिस को सौंप दिया जबकि ग्रामीण बताते हैं कि हम लोग एकत्र हो गए बिलोरो को चारों तरफ से घेर लिया और मारपीट होने लगी धक्का-मुक्की हुई तो उसी को देखते हुए चौकी इंचार्ज अमित शर्मा दल बल के साथ पहुंचे जहां पर चोर रघुवीर पुत्र कप्तान निवासी नौरथा इसेपुर हाथरस व उसका साला सनी पुत्र रमेश सिंह निवासी नगला सहजीत पटियाली कासगंज का बताया जाता है जबकि रघुवीर से बात की तो उन्होंने बताया है कि मैं साले बहनोई हूं मैंने पीछे एक स्कूल चाचू पुर जटपुरा पड़ता है उसमें भी चोरी की है भगोना गैस सिलेंडर आदि सामान लेकर बिलोरो में पाया गया राजेपुर थाने में नीतू शाक्य प्रधानाध्यापिका चाचू पुर जटपुरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय ने मुकदमा दर्ज कराया व आरती मिश्रा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मड़ैया तौफीक के द्वारा अमृतपुर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया है थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल व सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया है कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है बल्कि चोर भी पकड़े गए हैं मजे की बात यह है कि अमृतपुर थाना पुलिस व राजेपुर थाना पुलिस लगातार रात में गश्त करती है और फोटो भी डालती है लेकिन चोरी नहीं रुक रही है उसी को देखते हुए पुलिस रात में हूटर बजाती है लेकिन चोरों पर कोई असर नहीं पड़ता है बीती रात दो स्कूलों को चोरों ने निशाना बनाया चोरों के पास से माल बरामद हुआ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments