फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गोला गोकरण नाथ के लिए कावड़ यात्रा जयभोले बाबा कमेटी की तरफ से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई|
यात्रा रवाना होनें पूर्व सभी श्रद्धालुओं नें अपने-अपने घर पर काबड़ पूजन कराया उसके बाद पांडेश्वर नाथ मंदिर ,मठिया देवी मंदिर ,मित्तू कूचा मंदिर, बढ़पुर शीतला माता मंदिर में पूजन करा कर पांचाल घाट पर पुनःस्नान कर कांवड़ में जल भर के बम बम भोले के जयकारों के साथ गोला गोकरण नाथ के लिए पैदल कांवर यात्रा शुरू की| वही भक्तों ने साथ में चल रहे डीजे की धुनों पर जमकर नृत्य किया|सभी भक्त गोला गोकरण नाथ में गड्ढे वाले भोलेनाथ को जलाभिषेक कर वहां से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए निकलेंगे| और उसके बाद नेपाल में महेंद्र नगर सिद्ध बाबा के दर्शन कर वापस होंगे| सभी ने देश में सुख शांति की कामना की| कमेटी अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, चंदन सक्सेना ,सोनू शुक्ला ,(पापड़)चंदन पांडे अजीत वर्मा” सोनू गुप्ता( चावल)राहुल सक्सेना दीपक गुप्ता (लड्डू )अखिलेश ‘सौरभ “बाबू सिंह “श्याम खंडेलवाल ‘रोहित शुक्ला ‘पियूष गुप्ता आदि रहे|
सुख-शांति की कामना के साथ कांबड यात्रा रवाना
RELATED ARTICLES