Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतीर्थ यात्रा से लौट रही बस पलटी, 22 श्रद्धालु घायल, 8 गंभीर

तीर्थ यात्रा से लौट रही बस पलटी, 22 श्रद्धालु घायल, 8 गंभीर

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शनिवार सुबह तीर्थयात्रा से लौट रही श्रधालुओं से भरी बस ओबर टेक के चक्कर में खड्ड में पलट गयी| जिससे उसमे बैठे लगभग 22 श्रद्धालु घायल हो गये| गंभीर रूप से घायल यात्रियों को लोहिया जिला अस्पताल भेजा गया है |
पड़ोसी जनपद कन्नौज के सौरिख निवासी बस मालिक संजीव यादव की बस बीते दिन तिर्वा से 60 तीर्थ यात्रियों को लेकर पूर्णागिरी, हरिद्वार, ऋषिकेश व गोला गयी थी| शनिवार सुबह बस वापस कन्नौज जा रही थी| उसी दौरान थाना अमृतपुर के गुजरपुर पमारान के निकट ट्रक ने ओवरटेक करनें का प्रयास किया तो बस उसे बचानें के चक्कर में खड्ड में पलट गयी| बस पलटनें से उसमे चीखपुकार मच गयी| आस-पास खेत में कार्य कर रहे ग्रामीण व राहगीर मदद के लिये दौड़ पड़े| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमृतपुर संत प्रकाश पटेल व एसडीएम पदम् सिंह मौके पर आ गये| पुलिस नें ग्रामीणों के सहयोग से सभी यात्रियों को बाहर निकाला| 22 यात्री लगभग घायल हुए जिसमे से 15 यात्रियों को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा गया| जहाँ से हालत नाजुक होनें पर 8 तीर्थ यात्रियों को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया|वहीं दूसरी बस की व्यवस्था करके मामूली घायलों को उनके घर भेजा गया|
यह हुए घायल
शिवकुमारी पत्नी सुरेंद्र चंद्र निवासी बहादुरपुर, सुरेश चंद्र पुत्र इतवारी निवासी बहादुरपुर, रमेश पुत्र रामस्वरूप खेल पुरवा, उर्मिला पत्नी लंबे तिर्वा, गिरजा शंकर पुत्र सुनामी लाल तिर्वा, रामू यादव पुत्र सनद सिंह नगला तीर सौरिख, विश्वनाथ पुत्र कालीचरन पुरवा ठठिया, शोभित पुत्र रिंकू, बहादुरपुर सुखदेवी पत्नी गंगा चरण खेल पुरवा मीना देवी पत्नी विश्वनाथ मंजू पुरवा सुरेंद्र पुत्र विशाल धर्मपुर शकुंतला पत्नी ईश्वर चंद्र, रोहित कुमार पुत्र भजनलाल घुमा मीरा पत्नी शिवराम बहादुरपुर सुरेंद्र सिंह पुत्र वीरेंद्र धर्मपुर योगेंद्र पुत्र बृजेश बहादुरपुर लालता प्रसाद पुत्र नत्थू इंदरगढ़, अलका पुत्री नत्थू सिंह विश्राम पुत्र इतवारी निवासी बहादुरपुर, राजेश कुमार पुत्र मेवाराम बहादुरपुर, रामचंद्र पुत्र रामभरोसे नजरिया पुरवा, लखपत पुत्र सदा मीलाल चंदू पुरवा, अर्जुन सिंह पुत्र महिपाल पथरिया पुरवा, केशव प्रसाद पुत्र केदारनाथ अल्लाह पुरवा, मुन्नी देवी पत्नी मेघनाथ बहादुरपुर मधु देवी पत्नी अजीत सिंह घायल हुए| घायल सभी यात्री जनपद कन्नौज के बताये गये है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments