फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) घर के बाहर बंधे 2 बकरों को गाड़ी से आए चोर चुरा ले गए बकरी की रस्सी काटने पर किसान के विरोध करने पर मारपीट कर पैर तोड़ दिया|
थाना क्षेत्र के गांव रामकिशन नगला निवासी छेदालाल बकरी पालते हैं गुरुवार रात्रि अपने घर के बाहर लेटे थे तथा पास ही बकरिया बंधी थी, रात्रि लगभग साढ़े 3 बजे चार पहिया गाड़ी से चोर आए उन्होंने रस्सी से काटकर 2 बकरे गाड़ी ने बैठा लिया तथा 2 बकरियो की और रस्सी काटने लगे तभी छेदालाल जाग गए उन्होंने शोर मचा दिया, जिससे गुस्साए चोरों ने किसी भारी वस्तु से पैर मे बार किया जिससे छेदालाल का पैर टूट गया|
ग्रामीणों ने बताया की बकरे लगभग 40 हजार के थे| ग्रामीणों ने 112 पुलिस को सूचना दी| सूचना पर 112 पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर वापस चली गई| परिजन छेदालाल को लेकर 108 एंबुलेंस से सीएससी मोहम्मदाबाद ले गए| जहाँ से परिजन इलाज के लिए फर्रुखाबाद प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए |पखना चौकी इंचार्ज ने मौके पर जाना उचित नहीं समझा| चौकी इंचार्ज रमाशंकर पंचाल ने बताया की जानकारी नहीं है न ही किसी प्रकार की कोई तहरीर देने आया है|
ग्रामीण का पैर तोड़ बाहर बंधे 40 हजार के बकरे चोरी
RELATED ARTICLES