Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएसएसओ को लेखपाल ने जड़ा थप्पड़

एसएसओ को लेखपाल ने जड़ा थप्पड़

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिद्युत कर्मियों की हड़ताल के दौरान एसएसओ से लेखपाल का विवाद हो गया| आरोप है कि लेखपाल नें एसएसको के जोरदार थप्पड़ जड़ दिया| एसएसओ नें लेखपाल के खिलाफ कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी|
भोलेपुर के 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात एसएसओ राम पुत्र सुरेश चंद्र नें पुलिस को तहरीर दी| जिसमे पीड़ित एसएसओ नें कहा कि वह विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात था| उसी दौरान गौरव साथी गौरव् अग्निहोत्री जिन्होंने खुद को लेखपाल बताया | जब उनसे चार्ज लेनें को कहा को वह विवाद करनें लगे| उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया| एसएसओ नें मोबाइल तोड़ देनें का आरोप भी लगाया| एसएसओ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments