फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे बिजली विभाग के कर्मचारी बीती रात 10 बजे से 72 घंटे की हड़ताल पर चले गए हैं। जिसके जनपद भर के उपकेन्द्र रामभरोसे हो गये| उनके संचालन के लिये आईटीआई के छात्रों की तैनाती की गयी है| हालांकि उप केंद्रों पर लेखपाल आदि की डियूटी लगाई गई है।
दरअसल जनपद भर में कुल 40 उपकेंद्र है| जिसमे से अधिकतर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है| इससे जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक सप्लाई बाधित है| उपकेंद्र चलानें के लिये जिला प्रशासन के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया| जिला प्रशासन के निर्देश पर आईटीआई फर्रुखाबाद से 58 छात्रों को विभिन्य उपकेंद्रों पर लेखपालों व अमीनो के साथ तैनात किया गया है| लेकिन सप्लाई सुचारू करनें के लिये फिर भी समस्या खड़ी हो रही है| आईटीआई के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह नें जेएनआई को बताया कि कुल 58 छात्र उपकेन्द्रों पर भेजे गये हैं| वह हड़ताल समाप्त होनें तक तैनात रहकर विद्युत संचालन का कार्य देखेंगे|
उपकेद्रों पर तैंनात किये गये आईटीआई के 58 छात्र
RELATED ARTICLES