फर्रुखाबाद:(फर्रुखाबाद संवाददाता) निजीकरण का विरोध कर रहे विद्युत कर्मी फिलहाल 72 घंटे की हड़ताल पर चले गये है| हड़ताल के केबल 12 घंटे में ही जनपद भर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है| अधिकतर फीडर और उपकेन्द्र फाल्ट के चलते बाधित हो गये है| जिससे आम जनमानस के सामने पेयजल संकट भी पैदा हुआ है|
दरअसल विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के द्वारा निजीकरण का विरोध के साथ ही अपनी विभिन्य मांगों के लेकर आंदोलन कर रहे बिजली कर्मियों नें बीती रात 10 बजे से हड़ताल पर जानें की घोषणा की थी| तब से लगातार बिजली सप्लाई जनपद भर की बाधित है| शुक्रवार को भी भोलेपुर के खंड कार्यलय पर हड़ताल जारी रही| सुबह हुई बूंदाबादी नें बिजली की सप्लाई को बाधित कर दिया| कई उपकेन्द्र रात में भीफाल्ट के चलते बंद हो गये| जिला संयोजक एसडीओ शरद प्रताप, सह संयोजक जेई सतेन्द्र सिंह, एस डीओ विनोद कुमार आंदोलन का नेतृत्व कर रहें है|
ट्रांसमिशन के जेई, एसडीओ भी हड़ताल में शामिल
विद्युत विभाग के ट्रांसमिशन में लगे जेई और एसडीओ भी संघर्ष समिति के आंदोलन में शामिल हो गये| इसके साथ ही उपकेन्द्रों पर लगे एसएसओ भी आंदोलन में आ गये है| जिससे आंदोलन को और अधिक मजबूती मिली है|
उपकेन्द्रों पर लगाये गये लेखपाल
बिजली कर्मियों के हड़ताल पर चले जानें के कारण जिला प्रशासन नें उपकेन्द्रों पर लेखपालों की तैनाती की है| जो उपकेद्रों की देखरेख करेंगें|
सरकारी विभागों नें लिया जरनेटर का सहारा
बिजली विभाग के हड़ताल का असर सरकारी विभागों के कामकाज पर भी पड़ा| जिसके चलते शुक्रवार को अधिकतर विभागों को जरनेटर का सहारा लेते दिखे|
जिले में 40 बिजली की सप्लाई की स्थिति
जनपद फर्रुखाबाद के बिजलीघर वाइज लाइनों की स्थिति
ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपकेंद्र
1 . भोलेपुर ग्रामीण- 4 में से 1 फीडर संचालित
2 . *याकूतगंज -सभी फीडर बंद
3 .गैसिंहपुर -सभी फीडर बंद
4 .गुतासी -सभी बंद
5 .जस्मई ग्रामीण- सभी फीडर बंद
6 .नीबकरोरी प्रथम -7 फीडर में से 3 फीडर बंद है।
7 .नीबकरोरी द्वितीय- 8 फीडर में से 5 बंद है
8 .सिरौली -सभी संचालित है।
9 .भूड़नगरीया -सभी फीडर बंद है।
10 .संकीशा- 33 केवी ब्रेक डाउन
11 .सलेमपुर -33 केवी ब्रेक डाउन
12 .राजेपुर -33 केवी ब्रेक डाउन
13 .अमृतपुर -33 केवी ब्रेक डाउन
14 .अमृतपुर तहसील -33 केवी ब्रेक डाउन
15 .कमालगंज- 11 फीडर में से 9 ब्रेक डाउन
16 .जरारी -33 केवी ब्रेकडाउन
17 .पहाला -33 केवी ब्रेकडाउन
18 .जहानगंज -6 में से 4 ब्रेकडाउन
19 नौगवा- सभी बंद हैं।
20 .नहरैया -6 में से 1 ब्रेकडाउन में
शहरी क्षेत्र विद्युत उपकेंद्र
21 . डिवीजन -सभी बंद है
22 .न्यू भलेपुर -शहरी सभी फीडर ब्रेकडाउन में हैं।
23 .कुटरा -सभी फीडर बंद है।
24 .फतेहगढ़ शहरी -सभी बंद है।
25 .ठंडी सड़क -सभी फीडर बंद है
26 .जस्मई शहरी- सभी फीडर बंद है।
27 .लकुला आवास विकास-सभी फीडर ब्रेक डाउन में है।
28 .पंचालघाट -सभी फीडर ब्रेक डाउन में है।
कायमगंज के उपकेंद्र
29 .साहबगंज -33 केवी ब्रेक डाउन में है।
30 .बबना- 2 फीडर में से 1 फीडर ब्रेक डाउन में है।
31 .नवाबगंज -8 फीडर में से 7 ब्रेक डाउन में है।
32 .हजियापुर -4 फीडर में से 2 ब्रेक डाउन में है
33 .हुसैनपुर तराई -3 फीडर में से 2 ब्रेक डाउन में है।
34 .शमशाबाद -5 फीडर में से 4 ब्रेक डाउन में है।
35 .कायमगंज रुरल -3 फीडर में 2 फीडर ब्रेक डाउन में है।
36 .कायमगंज शहरी- सभी संचालित है।
37 .भटाशा -3 फीडर संचालित है।
38 .बरझाला- 3 में से 1 ब्रेक डाउन में है।
39 कंपिल- 3 फीडर में से 1 फीडर ब्रेक डाउन में है।
40 .सिवारा -सभी फीडर संचालित में है।
विद्युत कर्मियों की हड़ताल से जिले भर की बिजली बंद
RELATED ARTICLES