फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आलू की कीमतों को लेकर जनपद के साथ ही प्रदेश भर में सियासी घमासान के बीच योगी सरकार का पक्ष रखनें पंहुचे राज्य मंत्री उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह नें कहा की सरकार किसान का आलू सड़ने नही देगी| किसानों को लेकर सरकार संवेदनशील है| पिछली सपा सरकार में आलू सड़ा था|
सातनपुर आलू मंडी पंहुचे कृषि मंत्री नें कहा कि योगी सरकार नें बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत आलू केजो दरें निर्धारित की हैं वह केबल इस लिये की इससे कम आलू बिक्री ना हो| लेकिन सरकार की योजना को लेकर कुछ विरोधी राजनैतिक दल गलत अफवाह फैला रहें है| आलू किसानों को बीजेपी सरकार नें राहत दी है| वर्तमान में लखनऊ के अधिकारी हों या फर्रुखाबाद के अधिकारी वह गांवों व कोल्ड आदि में लगे हुए है ताकि किसान को कोई असुबिधा ना हो| अब दूसरे जिले के कोल्ड स्टोर में भी आलू रख सकेंगे। इसके लिए सरकार 100 रुपये/क्विंटल की दर से सहयोग राशि भी देगी। उद्यान एवं कृषि विपणन राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)ने बताया कि आलू खरीद के लिए अभी एक जिले में एक केंद्र खोला गया है। जरूरत पड़ी तो और केंद्र भी खोले जाएंगे। इसके लिए राज्य औद्यानिक सहकारी विपणन संघ (हाफेड) के अलावा अन्य संस्थाओं को भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यूपी की मंडियों में ई-ट्रेड व्यवस्था शुरू की गई है। इससे दूसरे प्रदेशों में कोई भी ऑनलाइन खरीद कर सकता है। पहले चरण में फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, बाराबंकी जिलों में ई-नाम से नीलामी के लिए लॉट लगवाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। कोल्ड स्टोरों की निगरानी के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। हाफेड से नेपाल में 15,000 टन आलू का निर्यात करने का अनुबंध हो चुका है। पहली खेप फरुर्खाबाद से रवाना हो चुकी है। आगरा से 600 टन आलू का निर्यात मलयेशिया, दुबई, कतर के लिए भेजा गया है।
दरअसल सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि भाजपा सरकार में उप्र के आलू उत्पादक किसानों की समस्याएं पहली यह कि आलू की लागत का लगातार बढ़ते जाना और कम दाम मिलने से लागत निकालना भी मुश्किल। अखिलेश ने आगे लिखा कि अबकी बार, आलू बदलेगा सरकार! इस पर मंत्री दिनेश प्रताप ने आलू के संदर्भ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के तंज पर भी पलटवार किया। आरोप लगाया कि उनकी सरकार में सड़कों पर आलू सड़ा था, जिसके कारण सरकार तक गिर गई| मंत्री कहा कि योगी सरकार को आलू किसानों का खयाल है। यही वजह है कि दोबारा फिर भरोसा कर सरकार बनाई। ये उनकी राजनीतिक छटपटाहट है। जो आरोप लगा रहे हैं उनके ही द्वारा पोषित कुछ कोल्ड स्टोर मालिक गड़बड़ कर रहे हैं लेकिन हमारी नजर उन पर है। वो चाहेंगे तो भी कोल्ड स्टोर मालिक किसानों का अहित नहीं कर पाएंगे।
सपा पूर्व सांसद के कोल्ड में कार्यवाही के लिये गये अधिकारी पर खफा हुए मंत्री
दरअसल विगत दिनों सपा के एक पूर्व सांसद के कोल्ड का अधिकारियों नें औचक निरीक्षण किया था| खामिया मिलने पर कोल्ड मालिक को हिदायत भी दी गयी थी| मंत्री भी उनके कोल्ड का निरीक्षण करनें पंहुचे| उन्होंने फर्रुखाबाद के पीके कोल्ड स्टोरेज,समृद्धि कोल्ड स्टोर,श्रीराम कोल्ड स्टोरेज आदि का निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान कोल्ड मालिक पूर्व सांसद नें मंत्री से शिकायत कर दी| निरीक्षण के बाद मंडी पंहुचे मंत्री नें मौके पर मौजूद अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की| मंत्री बोले वह कई बार सांसद व विधायक रह चुके है| लिहाजा अधिकारों को उनसे लहजे में बात करनी चाहिए| वह आपके पिता तुल्य हैं| मंत्री नें कहा कि कार्यवाही कानून के दायरे में रहकर करनी चाहिए | अभद्रता करनें का अधिकार किसी को नही है|
झंडी दिखा नेपाल रवाना किया एक ट्रक आलू
आलू मंडी में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर एक ट्रक आलू नेपाल के लिये रवाना किया|
सपा सरकार में सड़कों पर सड़ा था आलू: कृषि मंत्री
RELATED ARTICLES