फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को छट्टा आलू का भाव लगभग 600 रूपये कुंतल तक रहा | शनिवार को यह आलू 651 तक बिक्री हुआ था|
रविवार को सातनपुर आलू मंडी का अवकाश रहा| सोमवार को आलू मंडी खुलते ही आमद बढ़ गयी| लगभग 200 ट्रक आलू की आवक हुई | बिक्री को देखें तो सामान्य आलू 311 से 351 रूपये कुंतल तक रहा| इसके साथ ही छट्टा आलू 451 से लेकर 601 रूपये कुंतल तक रहा | बिक्री भी ठीक ठाक दर्ज की गयी|
मंडी में सरकारी आलू खरीद का किसान करते रहे इंतजार
राज्य सरकार ने 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू की खरीद किए जाने का निर्णय किया है। आलू खरीद की शुरुआत उन्नाव, कौशाम्बी, फर्रुखाबाद, बरेली, मैनपुरी, कासगंज व एटा स्थित क्रय केंद्रों से होगी। आलू मंडी के आढ़ती अरविन्द वर्मा, विकास दुबे नें बताया कि मंडी में सरकारी खरीद पहले दिन नजर नही आयी| आलू की खरीद कहा की जा रही इसकी जानकारी भी किसानों को नही दी गयी| आलू आढ़ती एसोशिएशन के अध्यक्ष रिंकू वर्मा नें बताया कि मंडी में सरकारी खरीद सोमवार को होनें की सूचना थी| लेकिन कोई नजर नही आया | मंडी निरीक्षक दिव्यांशु शुक्ला नें बताया कि आलू की खरीद इटावा बरेली हाई-वे पर एमडी कोल्ड में की जा रही है|
मंडी में 600 रूपये कुंतल बिक्री हुआ छट्टा आलू
RELATED ARTICLES