Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगोली लगनें से युवक की मौत

गोली लगनें से युवक की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)गोली लगनें से घायल युवक को परिजन लोहिया अस्पताल लेकर पंहुचे, परीक्षण के उपरान्त चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| गोली लगनें के मामले में परिजन चुप्पी साधे रहे|
पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना अरबल क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी निवासी 18 वर्षीय गोपाल दीक्षित पुत्र मेवाराम दीक्षित को दोपहर लगभग 1:40 बजे गोली से घायल होनें पर लोहिया अस्पताल लाया गया|गोपाल के सिर में गोली लगी थी| चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया| परिजनों नें बिना कानूनी कार्यवाही के ही शव घर लेकर जानें का प्रयास किया| लेकिन चिकित्सक शव देनें को राजी नही हुआ और शव को अस्पताल के कमरे में रखा दिया|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments