Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedईगल गैंग ने नगदी व मोबाइल लूटकर की फायरिंग

ईगल गैंग ने नगदी व मोबाइल लूटकर की फायरिंग

फर्रुखाबाद: ईगल गैंग ने बीती रात डेकोरेशन कारीगर अमित कुशवाह को बंधक बनाकर नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया और जाते समय तमंचों से फायरिंग कर अपनी ताकत का एहसास कराया|

नगर के मोहल्ला कछियाना लिंजीगंज निवासी विमल कुशवाह के बेटे अमित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर लोहिया अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया| अमित ने बताया कि वह बीती रात ११:३० बजे सूरज गार्डन गेस्ट हाउस में विवाह समारोह में शामिल होकर पैदल घर जा रहा था|

लिंजीगंज में अनिल सक्सेना के होटल के निकट कुख्यात ईगल गैंग के सदस्य आलोक, अन्नू, बल्ला व अनुज व उनके कई साथियों ने अमित को दबोच लिया और रस्सी से उसके हाँथ पीछे बाँध दिए| उसकी जेब से ५ हजार रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया| अमित ने बताया कि जब मैंने विरोध किया तो मेरी पिटाई कर जान से मारने की धमकी दी| शोर-सरावे की आवाज सुनकर होटल मालिक अनिल आदि लोगों के ललकारे जाने पर हमलावर तमंचे से फायरिंग करते हुए साहबगंज चौराहे की ओर भाग गए|

होटल मालिक ने हाँथ खोलकर सहारा देकर घर तक पहुंचाया| कोतवाली जाने में शिकायत करने पर पुलिस ने कोई शिकायत नहीं की| अमित अपनी माँ साधना व भाई शनि के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचा| उसने बताया कि हमलावर उसके मोहल्ले के हैं| जबकि श्यामा माधौपुर गाँव का रहने वाला है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments