कैसे माडल बनेगी रेलवे रोड़? नाली निर्माण ना होनें से करोड़ो का व्यापार प्रभावित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर की रेलवे रोड़ का सड़क और नाली निर्माण वीरबल की खिचड़ी हो चुका है जो पकती ही नही| कई महीने गुजर जानें के बाद भी जिस सड़क को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना था उसके निर्माण की कछुआ चाल रोल माडल बन गयी है| बीते लगभग 6 महीने से नाली निर्माण आधा भी नही हो सका है| सड़क निर्माण की प्रक्रिया तो कोसों दूर है| वहीं व्यापारियों को करोड़ो का नुकसान हुआ और यही हालात रहे तो कई महीनों तक व्यापार पर अभी साढ़े साती लगी रहेगी|
दरअसल अतिक्रमण में हुई तोड़फोड़ के बाद जिला प्रशासन नें रेलवे रोड़ को मॉडल के रूप में विकसित करनें का खाका तैयार किया| लेकिन उस खाका को खादी का ग्रहण लगा जिससे चलते महीनों बाद नाली निर्माण के लिये 49 लाख का टेंडर हुआ| जिला प्रशासन ने रेलवे रोड का निर्माण करवाकर उसे माडल के रूप में पेश करने का निर्णय लिया है, रेलवे रोड पर डेढ़ फीट गहरी व डेढ़ फीट चौड़ी नाली का निर्माण सड़क के दोनों तरफ कराया जाना था| 31 अगस्त 2022 को नाली निर्माण के लिए नापजोक करानें की प्रक्रिया शुरू हुई| लेकिन बीते 6 महीनों से नाली निर्माण कार्य कछुआ चाल से चल रहा था| मंगलवार को सुबह पालिका ठेकेदार हीरा गुप्ता जेसीबी लेकर पंहुचे और जैन मन्दिर के निकट नाली खुदाई का कार्य शुरू करा दिया| जिससे दुकानदारों में माथे पर बल पड़ गया है| व्यापारी चैतन्न रस्तोगी, सोनू शुक्ला, अमित गुप्ता, गोविन्द वर्मा आदि का कहना है कि होली का त्योहार सर पर है| पहले कोरोना, उसके बाद अतिक्रमण, अब नाली निर्माण नें व्यापार को ठप कर दिया है| होली के त्योहार पर व्यापार की उम्मीद थी, लेकिन बीते कई महीनें से बंद पड़ा नाली निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया | जिससे होली के व्यापार पर असर पड़ेगा| जिससे व्यापारियों में आक्रोश है|
खुदाई के बाद व्यापारियों में गाली-गलौज
मंगलवार को सुबह रेलवे रोड़ के जैन मन्दिर के निकट खुदाई का कार्य शुरू कराया गया| ठेकेदार हीरागुप्ता नें खुदाई करायी| जेसीबी से| खुदाई होनें के बाद जब व्यापारी पंहुचे तो विवाद हो गया| एक व्यापारी नें कहा कि पहले पड़ोसी की दुकान की पैमाइश हो उसके बाद उसकी दुकान पर नाली निर्माण कराया जाए| इस दौरान महिलाओं से गाली-गलौज किया गया| जिसकी वीडियो भी वायरल हो रही है| फिलहाल वायरल वीडियो पर कार्यवाही करना पुलिस का कार्य है|