अबैध बसूली करनें में डग्गामार बसों के सात कर्मी गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लोगों से अबैध बसूली करनें के आरोप में पुलिस नें डग्गामार बसों के 7 कर्मियों को गिरफ्तार किया है| उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शांतिभंग में चालान भी कर दिया|
कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश राय नें कादरी गेट के मोहल्ला शांति नगर निवासी सुरेश सिंह पुत्र रघुराज सिंह, विशाल पुत्र भगवान दास, तुर्कहटा राजेपुर निवासी सतेन्द्र सिंह पुत्र सुदर्शन सिंह, राजेश पुत्र वैधनाथ सिंह, गुड्डन पुत्र संतराम निवासी गढिया मऊदरवाजा, महेंद्र कुमार पुत्र कुंवर बहादुर निवासी पुरानी अमेठी फर्रुखाबाद, शैलेंश दीक्षित पुत्र शिव प्रसाद दीक्षित निवासी गंगा नगर कालोनी को पुसेलाल मिठाई वाले के पास से कादरी गेट के आगे पांचाल घाट मार्ग पर से लोगों से अबैध बसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया| पुलिस का आरोप है कि सातो 50-50 रूपये प्रतिव्यक्ति के हिसाब से अबैध बसूली कर रहे थे| चौकी इंचार्ज कादरी गेट की तहरीर पर सातों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर किया गया है| कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि सातों को शांति भंग में गिरफ्तार कर चालान किया गया है| अबैध बसूली के मामले में मुकदमा दर्ज गया है|
एक जातीय संगठन के नेता की सिफारिश पड़ी भारी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक जातीय संगठन के जिलाध्यक्ष नें कोतवाल को फोन कर पकड़े गये डग्गामार कर्मियों को छोड़ने की सिफारिश की| लेकिन पुलिस नें सातों पर कार्यवाही भी की और मुकदमा भी दर्ज कराया| चर्चा है कि यदि नेता जी फोन पर पुलिस नें नेतागिरी न करते तो मामला शांति भंग में ही निपट जाता|
कादरी गेट पर डग्गामार बसों के हटेगें काउंटर
दरअसल बीते कई महीनों से कादरी गेट के निकट पांचाल घाट मार्ग पर डग्गामार बसों के संचालन अपनी अपनी बसों के लिये टिकट बुकिंग काउन्टर लगा रहे थे| आज पुलिस नने अचानक कार्यवाही कर दी| कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि डग्गामार बसों के पंजीकरण काउन्टर कादरी गेट पर लगनें नही दिये जायेंगे|