यातायात नियमों का पालन कर जनहानि से बचें

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने फतेहगढ़ के महादेवी वर्मा बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में दीप प्रज्ज्वलित कर सड़क सुरक्षा माह समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
डीएम ने द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं मे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व विजेता धनराशि से सम्मानित किया गया। साथ साथ सड़क सुरक्षा माह मे अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारी, चालक, टीचर, डॉक्टर आदि को सील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि प्रदेश मे सड़क दुर्घटना में जनहानि संख्या काफी बढ़ रही है, इसलिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। आज से सभी विजेता छात्र छात्राएं जिला प्रशासन के मैसेंजर के रूप में लोगों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने का कार्य करेंगे, ताकि सड़क दुर्घटना में होने वाली जन हानि मे कमी लाई जा सके। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ० डा.आदर्श कुमार त्रिपाठी, एआरटीओ प्रशासन, एआरटीओ प्रवर्तन आदि मौजूद रहे।