फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर में बड़े पैमानें पर बाजार में बिक्री होनें वाला पैकेट बंद आटा हो या फिर गेंहू का आटा| मुनाफा खोर बड़े आराम से गेंहू के दाम पर आंटे में चावल मिलाकर बिक्री कर रहे हैं| अब इस तरफ जिला प्रशासन का ध्यान गया है| लिहाजा छापेमारी तेज कर दी गयी| गुरुवार को दुकान से आटें का नमूना संग्रहित किया गया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी शिवम कुमार पुत्र कुमोद कुमार की दुकान से खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजेंद्र कुमार द्वारा गेंहू के आंटे का नमूना लिया गया| जिससे अन्य व्यापारियों में खलबली मच गयी| सहायक आयुक्त खाद्य सय्यद शाहनबाज हैदर आबिदी नें बताया की मिलाबट खोरी के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी|