फर्रुखाबाद समेत प्रदेश के 34 जिलो में तूफान के साथ बारिश का यलो अलर्ट जारी 

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय असर उत्तर भारत में दिखने लगा है। रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हुई। हालांकि मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को प्रदेश में बूंदाबांदी से मध्यम बारिश के आसार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत राज्य के 40 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की चेतावनी भी है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के अनुसार, पंजाब और राजस्थान की ओर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण आ रही ठंडी हवाओं का असर प्रदेश पर पड़ रहा है। लखनऊ और आसपास के लगभग 10 जिलों बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश होगी। मंगलवार के बाद न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।

इन जिलों में बारिश के लिए यलो अलर्ट:

लखीमपुर खीरी, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, हापुड़, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर में सोमवार को आंधी और तूफान के साथ बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।