विधान परिषद की शिक्षक व स्नातक कोटे की पांच सीटों के लिए मतदान जारी

LUCKNOW UP NEWS सामाजिक

लखनऊ: विधान परिषद खंड स्नातक की तीन और शिक्षक कोटे की दो सीटों पर चुनाव के लिए मतदान जारी है जो शाम चार बजे तक चलेगा। खंड स्नातक व खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के इस द्विवार्षिक चुनाव में कुल 63 प्रत्याशी मैदान में हैं। 39 जिलों में मतदान की प्रक्रिया हो रही है। मतगणना दो फरवरी को होगी।

विधान परिषद की जिन तीन खंड स्नातक सीटों पर चुनाव होगा उनमें गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक, कानपुर खंड स्नातक व बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक सीट शामिल है। इसके लिए 6.32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए 826 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।इन सीटों पर 44 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक व कानपुर खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव के लिए 238 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 53.92 हजार मतदाता 19 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस तरह खंड स्नातक व खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में कुल 63 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि हर निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक प्रेक्षक तैनात किया है।