फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फरार चल रहे बाबा वीरेंद्र देव के आश्रम में आयी पड़ोसी देश नेपाल की महिला की बीते दिन संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी| उसका शव रविवार देर शाम4 सेवादार उसे लोहिया अस्पताल लेकर आया था| सोमवार को पुलिस नें उसके शव का पंचनामा भरकर शव विच्छेदन के लिये भेजा| लेकिन सोमवार को उसका पोस्टमार्टम नही हो सका| पुलिस अब मंगलवार को उसकाक पैनल से पोस्टमार्टम करायेगी| मामले से डीएम को भी अवगत कराया गया|
दरअसल भारत के पड़ोसी देश नेपाल के जनपद सिंधुपाल्चोक के थाना तोरणध्वज के गांव पांचपोखरी थाड़पाल निवासी 65 वर्षीय सोमा सापकोटा बीते चार दिन पूर्व कंपिल के बाबा वीरेद्र देव आश्रम में आयी थी| रविवार शाम उसकी हालत अचानक बिगड़ गयी तो सेवादार विनय यादव उसे लेकर कायमगंजके निजी पंहुचे जहाँ से उसे पर चिकित्सकों नें जब हाथ खड़े कर दिये तो लोहिया अपस्ताल लाया गया| जहाँ मौजूद ईएमओ डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी नें उसे मृत घोषित कर दिया | जिसकी जानकारी चिकित्सक नें महिला के विदेशी होनें पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को दी| पुलिस नें तत्काल मौके पर आकर शव को मोर्चरी में रखा दिया था| सोमवार को उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया| लेकिन सोमवार को भी उसका पोस्टमार्टम नही हो सका| प्रशासन पैनल से मृतका का पोस्टमार्टम करायेगा|
एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि 9 जनवरी को माउंटआबू को महिला कंपिल आयी थी| महिला के परिजनों को सूचना दे दी गयी है| पंचनामा की कार्यवाही की जा चुकी है| पोस्टमार्टम पैनल और वीडियो ग्राफी के साथ करायी जायेगी|