Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedडीएम की पारदर्शिताः आगाज तो अच्छा है, अंजाम खुदा जाने

डीएम की पारदर्शिताः आगाज तो अच्छा है, अंजाम खुदा जाने

फर्रुखाबादः जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद की सरकारी वेबसाइट पर विभिन्न योजनाओं के प्रगति आंकड़े अपलोड कर दिये गयें हैं। जिला योजना, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, अंबेडकर ग्राम योजना और 25 लाख से अधिक की लागत वाली विभिन्न योजनाओं के आंकड़े वेबसाइट farrukhabad.nic पर उपलब्ध हैं। इनमें से अधिकांश आंकड़े 31 मार्च तक के हैं। अब देखना यह है कि इन आंकड़ों को अद्यतन करने के लिये संबंधित विभाग कितनी तत्परता दिखाते हैं और जिलाधिकरी की मंशा कहां तक पूरी होती है। बहर हाल आगज तो अच्छा है, अंजाम खुदा जाने……

सरकारी कामकाज में पारदर्शिता और लोगों को सही सूचनाये समय से उपलब्ध कराने की शासन की मंशा की एक अच्छी शुरुआत लिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल के आदेश पर हुई है। डीएम के आदेश पर जनपद की सरकारी वेबसाइट farrukhabad.nic पर उपलब्ध हो गयी है। इन प्रगति पुस्तिकाओं की PDF फाइलों में से अधिकांश पर 31 मार्च तक की तारीख पड़ी है। चूंकि अभी पूरे दो महीने भी हुए हैं इस लिये यह रिकार्ड अभी पुराना नहीं लग रहा है। परंतु यदि कम से कम प्रति तिमाही भी इनको अद्यतन (UPDATE) नहीं किया गया तो, इनका अर्थ समाप्त हो जायेगा। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग जैन ने बताया  िकइस संबंध में संभवतः जिलाधिकरी ने अलग से विभागों को निर्देश दिये हैं। यदि उनको अद्यतन सूचनाये प्राप्त होती रहेगी तो उनको अपलोड कर दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि इंटरनेट का दायरा बढ़ रहा है और गोपनीयता के नाम पर सरकारी फाइलों पर बाबुओं की पकड़ कुछ ढीली होती दिखरही है। शासन के निर्देश पर हाल ही में अंबेडकर ग्रामों की डिजिटल डायरी भी इस वेबसाइट पर डाली जा चुकी है। बीपीएल, अंत्योदय व एपीएल कार्ड धारकों की कोटेदार वार सूचना पहले ही खाद्य विभाग की वेबसाइट पर मौजूद है। इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति का विवरण तो कई वर्षों से इंटरनेट पर उपलब्ध है। जो सूचनाये कभी सरकारी बाबू गोपनीयता और निजता के न जाने कौन कौन से  बहानों के दम पर दाबे बैठे रहते थे अब आम आदमी से मात्र एक ‘क्लिक’ दूर हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments