Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरेलवे रोड़ नाली निर्माण में अतिक्रमण बना सिरदर्द

रेलवे रोड़ नाली निर्माण में अतिक्रमण बना सिरदर्द

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते लगभग एक माह से बंद चल रहे नाली निर्माण से रास्ते में निकलना दूभर है| लेकिन बनाने की रफ्तार कछुआ चाल चल रही है| कई भवन नाली खुदाई में बाधक बन रहे हैं| जिसको देखने सिटी मजिस्ट्रेट पंहुचे और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, ईओ रविन्द्र कुमार, एई राजेश चतुर्वेदी के साथ रेलवे रोड़ पंहुचे| जिससे खलबली मच गयी| नगर मजिस्ट्रेट नें सरस्वती भवन के सामने दुकानदार को हिदायत दी की वह नाली के ऊपर किये गये अतिक्रमण को हटा ले नही तो जेसीबी से गिरा दिया जायेगा| सरस्वती भवन के सामने दुकानदार नें नाली के ऊपर ही पटिया डाल दी है| जिसके नीचे से नाली निकलती है| नाली के आगे उसके पिलर निकले है| जिस कारण नाली की खुदाई नही हो पा रही| उन्हें हटानें जे निर्देश दिये| मठिया देवी मन्दिर के निकट आधा दर्जन दुकानों की पटिया जेसीबी से हटवा दीं| जिससे नाली निर्माण का रास्ता काफी हद तक साफ हो गया| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें बताया कि नाली निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटानें की चेतावनी दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments