Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSधरना दे रहे युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष को पुलिस नें बैठाया

धरना दे रहे युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष को पुलिस नें बैठाया

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बिजली विभाग के अवर अभियंता के खिलाफ युवा व्यापार मंडल नें सड़क पर धरना देकर विरोध दर्ज कराया| जादा हंगामा बढ़ते देख पुलिस नें युवा व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया|
दरअसल दरअसल लकूला फीडर के जेई शहर के मोहल्ला छोटी गढ़ी में बंच केबल डालनें पंहुचे लेकिन उन्होंने बंच लेकर ट्रांसफार्मर से नही जोड़ी| जिस पर एस्थानीय लोगों नने विरोध किया लेकिन उनकी नही चली| जिसकी सूचना व्यापार मंडल युवा नगर अध्यक्ष को हुई तो वह मौके पर आ गये और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया| मौके पर मौजूद अवर अभियंता के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया| सूचना पर पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें अंकुर श्रीवास्तव को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आयी| बाद में व्यापारी नेताओं ने कोतवाली का घेराव किया तो तकरीबन एक घंटे बाद अंकुर को पुलिस नें छोड़ दिया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments