Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमारपीट में घायल युवक नें तोड़ा दम

मारपीट में घायल युवक नें तोड़ा दम

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज संवाददाता) बीते लगभग एक सप्ताह पूर्व मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गयी| परिजनों नें मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम सितवनपुर पिथु निवासी सुरजीत कुमार नें तहरीर दी| जिसमे कहा कि बीते 31 दिसंबर को गाँव के तीन लोगों नें उसके भाई मोहित कुमार के साथ मारपीट की थी| जिससे मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था| उसका सैफई मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा था| रविवार को उपचार के दौरान उसकी उसकी मौत हो गयी| परिजन उसका शव लेकर घर पंहुचे | उन्होंने क़ानूनी कार्यवाही की मांग की| सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर आ गयी| थानाध्यक्ष जेपी शर्मा नें बताया कि मामले में तहरीर मिली है| मुकदमा दर्ज किया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments