Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSरोडबेज-ट्रक में भीषण भिंडत, दोनों के चालकों की मौत , 6 गंभीर

रोडबेज-ट्रक में भीषण भिंडत, दोनों के चालकों की मौत , 6 गंभीर

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज/नगर संवाददाता) घने कोहरे के चलते रविवार को सुबह रोड़बेज व बस में भीषण भिडंत हो गयी| जिससे बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गये| दोनों वाहनों के चालकों की दर्दनाक मौत हो गयी| जबकि 6 सबारियां गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया |
रविवार को सुबह साहिबाबाद डिपो की बस फर्रुखाबाद से कायमगंज की तरफ जा रही थी| मंझना की तरफ से ट्रक आ रहे था| अचानक तेज कोहरे के चलते सुबह 8 बजे नवाबगंज मंझना मार्ग पर दोनों वाहनों में आमने-सामने की जोरदार भिंडत हो गयी| जिसमे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये| ट्रक का चालक 23 वर्षीय गोविन्द पुत्र बबलू सिंह निवासी घरा कल्यानपुर गढिया रंगीन ट्रक में ही फंस गया | जबकि रोडबेज चालक 48 वर्षीय लखन कुमार शर्मा पुत्र बसंत लाल शर्मा निवासी महमदपुर जमालपुर अलीगढ़ बस से निकलकर दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि ट्रक चालक को दो घंटे बाद मृत हालत से निकाला गया| वहीं रोड़बेज में सबार कन्डकटर अजय कुमार पुत्र दयाराम निवासी बिल्सड जहानगंज के साथ ही सबारी भाजपा नेता अमित कुमार की 43 वर्षीय पत्नी नीलम व 17 वर्षीय पुत्र अर्पित निवासी शिवनगर फर्रुखाबाद, अखलेश पुत्र मन्नी सिंह, 24 वर्षीय निशि दीक्षित पुत्र अखिलेश दीक्षित निवासी तलैया लेंन फतेहगढ़ व ट्रक में सबार व्यापारी 40 वर्षीय राकेश पुत्र सियाराम, घायल हो गये| उन्हें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|
सूचना मिलने पर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार आदि लोहिया अस्पताल पंहुचे और घायलों के हालचाल लिये| जिलाधिकारी नें घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिये| जिलाधिकारी नें बताया कि बेहतर इलाज केनिर्देश दिये है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments